उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टेक्नोलॉजी का मिसयूज कर रहे बच्चों का सुपरविजन जरूरी, यह पैरेंट्स का कर्तव्य - फर्रुखाबाद की आर्मी स्कूल

फर्रुखाबाद की आर्मी स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड से संबंधित 15 विद्यालयों के प्रधानाचार्य और विद्यार्थियों ने भाग लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 10:30 PM IST

विद्यालय की प्रधानाचार्य नीतू सिंह और डिप्टी डायरेक्टर अंजू राजे ने दी जानकारी

फर्रुखाबाद: आर्मी स्कूल फतेहगढ़ में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड से संबंध 15 विद्यालयों के प्रधानाचार्य और विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का प्रारंभ सांसद मुकेश राजपूत और सीपी इंटरनेशनल की उपनिदेशक अंजू राजे ने संयुक्त रूप से दीप प्रजव्लित कर किया. इसके बाद आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं में वंदना प्रस्तुत की.

विद्यालय की प्रधानाचार्य नीतू सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय का परम सौभाग्य है, जो आप सभी के स्वागत और सभी के बहुमूल्य रचनात्मक चर्चा के माध्यम से शैक्षिक उन्नयन का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने साहित्य कहा कि साहित्य हमारे अंदर विचारों को अभिव्यक्त करने की क्षमता को बढ़ाता है. साहित्य हमारे लिए ज्ञान और शक्ति का प्रतीक है. उन्होंने सभी प्रतियोगियों को आयोजित प्रतियोगिताओं में पूर्ण मनोयोग से भाग लेने की अपील की. नीतू सिंह ने कहा कि इंटरनेट का एक पॉजिटिव रोल है. टेक्नोलॉजी को हम रूल आउट नहीं कर सकते. उसके ऊपर सुपरविजन पेरेंट्स, टीचर आदि को इन सभी पर ध्यान रखना चाहिए. जो बच्चे मिस यूज करते हैं उनके ऊपर सुपरविजन होना बहुत जरूरी है.

इसे भी पढ़े-3 मिनट में एक कविता लिखकर शंशांक ने बनाया हार्डवर्ड विश्व रिकॉर्ड, 31 दिन में 50 कविताएं लिखी

प्रिंसिपल नीतू सिंह और डिप्टी डायरेक्टर अंजू राजे ने ईटीवी भारत पर बातचीत करते हुए बताया कि सभी बच्चों को ज्यादा से ज्यादा क्रिएटिविटी करना चाहिए. नई चीजों पर काम करना चाहिए. नए विचार, नई चीजों को सीखें. जो लोग टीवी और सोशल मीडिया पर ज्यादा जा रहे हैं. वह अपने अंदर क्रिएटिव सोच लाए. शांत मन से बैठेंगे तो इन चीजों के बारे में ज्यादा से ज्यादा ध्यान देंगे.


सारी प्रतियोगिताओं के परिणाम के आधार पर आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ कैंट को विजेता और डॉक्टर वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर को उप विजेता की ट्रॉफी नवाजा गया. विद्यालय के चेयरमैन सिख लाई रेजीमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर सी एस अग्रवाल कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से पारस्परिक सौहार्द की भावना का विकास होता है. बच्चों में कुछ अच्छा करके दिखाने का जज्बा पैदा होता है. ब्रिगेडियर सी एस अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्य अवकाश प्राप्त मेजर नीताश हेब्बर ने सभी आगन्तुक अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

यह भी पढ़े-राम मंदिर का कार्य नवंबर तक पूरा करने की कोशिश, प्रतिमा और मूर्तियां लगाने पर हुआ मंथनः चंपत राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details