फर्रुखाबादः जिले में अंतरराज्यीय मादक पदार्थ की तस्करी (opium smuggling in farrukhabad) करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से 4 किलो अफीम बरामद हुई है. जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है. पुलिस ने मौके से नगद और दो मोबाइल भी बरामद किया है. वहीं, रामपुर में बरेली एसटीएफ और शहजाद नगर पुलिस 7 किलो चरस के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है. अभियुक्त नेपाल से चरस की तस्करी कर रहे थे.
घटना का खुलासा करते हुए मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि सोमवार को काली नदी पुल चौकी मदनपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अभियुक्त चंदन कुमार डांगी जो झारखंड के राजपुर थाना राजपुर के चतरा का निवासी है, उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम के नेतृत्व में अपराधियों व अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया.