फर्रुखाबादः फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में जल्द ही कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा होगा. यहां ओपन जेल बनेगी. इसमें कैदी परिवार के साथ रह सकेंगे और काम कर सकेंगे. यह कहना है कारागार मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति का.
उन्होंने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही मर्यादा पुरुषोत्तम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में लाइव दिखाया जाएगा. यह शुभ घड़ी 500 साल के बाद आई है. इससे कैदियों को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में ओपन जेल बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उसे हर हाल में बनाया जाएगा. कैदियों को उनके परिवार के साथ रहने और काम करने की छूट दी जाएगी. यह व्यवस्था शीघ्र ही लागू की जाएगी. व्यवस्था के लागू हो जाने पर एक नया सुधार होगा.
मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने कहा कि सर्दी के समय प्रति वर्ष ऐसे बंदियों को शासन की ओर से कंबल और इनर वितरित किए जाते हैं जिनके परिवार के लोग उनसे मिलने नहीं आते हैं. जिला जेल फतेहगढ़ में बंदियों को कंबल तथा इनर दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश भर की हर जेल में मंगल और शनिवार को बंदी सुंदरकांड का पाठ करते हैं. फतेहगढ़ की जेल में उन्होंने हनुमान चालीसा की पुस्तकों का वितरण किया है.उनका मानना है कि हनुमान चालीसा के पढ़ने से बंदियों की धारणा बदल सकती है और वे नेक रास्ते पर आ सकते हैं. इस वजह से उन्हें हनुमान चालीसा की पुस्तक वितरित की जा रही है.