फर्रुखाबाद: कोरोना महामारी ने सभी प्रक्रिया में काफी बदलाव कर दिया. सभी व्यवस्थाएं महामारी के कारण ऑनलाइन कर दी गई. वहीं कोराना के कारण पढ़ाई का पूरा तरीका बदल गया. स्कूल बंद कर दिए गए और ऑनलाइन क्लासेस शुरु हो गई. ऐसे में जिन बच्चों को अभिभावक मोबाइल नहीं छूने देते थे. उसी मोबाइल के इस्तेमाल की जानकारी अभिभावक बच्चे को देने लगे. मौजूदा समय में स्कूली बच्चे मोबाइल फोन के माध्यम से घर पर बैठकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं.
ऑनलाइन शिक्षा के शुरूआती दिनों में स्कूली छात्रों के साथ शिक्षकों के सामने भी काफी चुनौतियां आई, लेकिन अब शिक्षक और स्कूली बच्चे दोनों ही इस प्रक्रिया में ढल गए हैं. निजी स्कूलों के साथ सरकारी स्कूलों को भी अब ऑनलाइन पढ़ाई की प्रक्रिया काफी सुगम लगने लगी है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज में अभी भी विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन और इंटरनेट की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गूगल मीट और जूम पर चल रही ऑनलाइन कक्षाएं
कोरोना के कारण पूरी शिक्षा प्रणाली ऑनलाइन हो गई. स्कूली कक्षाएं गूगल मीट और जूम पर चलने लगी. निजी स्कूलों के साथ सरकारी स्कूलों को भी अब ऑनलाइन पढ़ाई की प्रक्रिया काफी सुगम लगने लगी है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज में अभी भी विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन और इंटरनेट की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्कूली परीक्षाएं भी हो रही ऑनलाइन
समय के साथ-साथ लोग नई व्यवस्था में ढलते चले गए. साल 2020 बीतने जा रहा है. अभी तक कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल नहीं खुले हैं. ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चे कोर्स पूरा कर रहे हैं. वहीं स्कूल की अर्धवार्षित परीक्षाएं भी ऑनलाइन हो रही है. साथ ही वार्षिक परीक्षा की तैयारी भी स्कूली बच्चों ने भी ऑनलाइन शुरू कर दी है.