फर्रुखाबाद: जिले के थाना अमृतपुर के गांव नगला धनी में डेयरी पर दूध देने जा रहा बाइक सवार छात्र खड़े ट्रैक्टर से टकराकर घायल हो गया. परिजन गंभीर अवस्था में सीएचसी लाए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. चिकित्सक ने जैसे ही उसे मृत घोषित किया वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को थाने भेज दिया.
यह है मामला
दरअसल, थाना अमृतपुर के गांव नगला धनी निवासी हवलदार यादव का 18 वर्षीय पुत्र बृजेश कुमार थाना नवाबगंज के गांव पुटरी निवासी अपनी बहन मनीषा देवी पत्नी सीता राम के घर रह रहा था. बृजेश कुमार एसकेएम इंटर कॉलेज चांदपुर में इंटरमीडिएट का छात्र था. सोमवार रात बृजेश कुमार घर से बाइक से दूध लेकर पड़ोसी गांव धुरीहार स्थित डेयरी पर जा रहा था. रास्ते में आलू भरे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में बाइक टकरा गई. जिससे बाइक सवार बृजेश कुमार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए. बृजेश को घायल अवस्था में पड़ा देख सूचना बहनोई व परिजन को दी. मौके पर बहनोई व परिजन घायल बृजेश को सीएचसी लाए. जहां एमओआईसी डॉ. सुमित कुमार सिंह ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया.