उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद : नकदी व सोने-चांदी के जेवरात के साथ आरोपी गिरफ्तार - shahar kotwali police arrested thief

यूपी के फर्रुखाबाद में शहर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से चोरी के माल सहित नगदी बरामद किए गए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Oct 13, 2020, 12:24 PM IST

फर्रुखाबाद :शहर कोतवाली क्षेत्र में पिछले चार दिन पूर्व की गई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकदी रुपये और सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपी के अन्य घटनाओं में शामिल होने के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है.

दरअसल, शहर कोतवाली के ग्राम पपियापुर निवासी हंसराम वर्मा के घर 8 अक्टूबर की रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. इसी क्रम में पुलिस ने हंसराम के गांव के ही एक युवक शान मोहम्मद उर्फ बाबू पुत्र लाल मोहम्मद को सोमवार सुबह सेन्ट्रल जेल चौराहे से गिरफ्तार कर लिया.

आईटीआई चौकी इंचार्ज रविन्द्र निषाद ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 49 हजार रुपये नकदी और आधा दर्जन पीली व सफेद धातु के जेवरात बरामद कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details