फर्रुखाबाद: जिले में शुक्रवार को ट्रक को ओवरटेक करने पर हादसा हो गया. हादसे में बाइक सवार की मौत (one person died road accident in farrukhabad) हो गई और 3 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुला हाल हो गया है.
थाना मऊदरवाजा (farrukhabad thana maudarwaja) के मोहल्ला नगला दाउद खां गांव के निवासी मुकीम फर्नीचर बनाने का कारीगर था. शुक्रवार को वह बाइक से अपने दोस्त छोटू शर्मा निवासी नवाब न्यामत खां और सुरजीत जाटव निवासी अंबेडकर नगर कॉलोनी भोलेपुर के साथ बाइक से जा रहा था. पांचाल घाट भऊआ नगला के पास ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक टेम्पो से टकरा गई. इससे टेम्पो गड्डे में चला गया और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई.