फर्रुखाबाद :जनपद में बारातियों से भरी कार की बस से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिले के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
राजेपुर थाना क्षेत्र के उजरामऊ के पास एक प्राइवेट बस की कार से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं, दूल्हे के चाचा की मौत हो गई. जनपद हरदोई के बबुआरा गढ़िया पचदेवरा निवासी अभिषेक की बारात थाना राजेपुर के मानकपुर दहेलिया में आई थी. वहां से बारात के वापस लौटते समय रास्ते में यह हादसा हो गया.