उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारातियों से भरी कार की बस से हुई जोरदार भिंड़ंत, एक की मौत और चार लोग घायल - एक की मौत चार लोग घायल

बारातियों से भरी कार की बस से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिले के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

एक की मौत चार लोग घायल
एक की मौत चार लोग घायल

By

Published : Apr 23, 2022, 3:10 PM IST

फर्रुखाबाद :जनपद में बारातियों से भरी कार की बस से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिले के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

राजेपुर थाना क्षेत्र के उजरामऊ के पास एक प्राइवेट बस की कार से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं, दूल्हे के चाचा की मौत हो गई. जनपद हरदोई के बबुआरा गढ़िया पचदेवरा निवासी अभिषेक की बारात थाना राजेपुर के मानकपुर दहेलिया में आई थी. वहां से बारात के वापस लौटते समय रास्ते में यह हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें: इलाज हुआ महंगा, लोहिया अस्पताल में एक रुपये के बजाय 100 रुपये में बनेंगे पर्चे

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना में कार सवार चार लोगों में 30 साल के सुशील, सर्वेश, 24 साल के रजनेश कुमार और हरदोई निवासी 26 साल के संजय कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी घायलों का लोहिया अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, डॉक्टरों ने सभी घायलों की हालत नाजुक बताई है. घटना में रजनीश की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने कार और बस को कब्जे ले लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details