फर्रुखाबाद: जिले में 13 अप्रैल को एक युवक का शव मिला था. जिसके बाद युवक की मां ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है. वहीं तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इटावा बरेली हाईवे पर एआरटीओ कार्यालय के पास सड़क किनारे युवक का शव मिला था.
जमीन के विवाद में की गई हत्या, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - फर्रुखाबाद हिंदी खबरें
फर्रुखाबाद में 13 अप्रैल को जमीन के विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढें:फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ नगर में 15 दिन के लिए लगा नाइट कर्फ्यू
मारपीट का किया था विरोध
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र की निवासी सुधा ने मोहल्ले के दीपक, सुधीर, मंजेश सहित उसके भाई अखिलेश और शिवा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. सुधा ने बताया कि मोहल्ले के जगदीश और सिया राम के बीच भूमि विवाद चल रहा था. इसी रंजिश के कारण जगदीश के घर के पुत्र मंजेश, अखिलेश, सुधीर और दीपक द्वारा उनके जेठ राम सागर और उनकी पत्नी के साथ कई बार मारपीट की गई थी. जिसका विरोध उनके पुत्र अमन कुमार ने किया था. इसी को लेकर दीपक, सुधीर और मंजेश ने बेटे की हत्या करने की धमकी दी थी. जिसके बाद 13 अप्रैल की शाम को अंबेडकर नगर कॉलोनी निवासी शिवा ने उसको बुलाया. इसके बाद आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को फेंक दिया. कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.