उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: सब्जी बाजार में हुई फायरिंग, राहगीर को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में पुष्टाहार वितरण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव और फायरिंग की गई. फायरिंग में एक राहगीर को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल राहगीर को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

सीओ राजवीर सिंह.
सीओ राजवीर सिंह.

By

Published : Nov 25, 2020, 10:14 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में एक दिन पहले पुष्टाहार वितरण के वक्त हुई मारपीट की घटना में कोई प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण दूसरे दिन बड़ा संघर्ष हो गया. सब्जी बाजार में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई.इस दौरान पथराव और ताबड़तोड़ फायरिग हुई. फायरिग में बाजार में सब्जी खरीद रहे युवक के गोली पेट में जा लगी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी देते सीओ राजवीर सिंह.

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के विराहिमपुर गांव में रणजीत जाटव और नीरज कठेरिया के बीच मंगलवार को मारपीट होने लगी. इस दौरान एक-दूसरे के समर्थकों ने लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला बोला. इसी बीच ताबड़तोड़ फायरिग भी की गई, जिससे भगदड़ मच गई. एक दुकान पर सब्जी खरीद रहे सुनीत प्रजापति के पेट में गोली लग गई. उसके बाद उपद्रव कर रहे लोग मौके से भाग निकले. सूचना के काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने घायल सुनीत प्रजापति को सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बता दें कि सोमवार को विराहिमपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार का वितरण किया जा रहा था. अधिक भीड़ हो जाने पर लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा गया. इस पर आंगनबाड़ी कार्यक‌र्ता सीता जाटव के पक्ष के एक युवक का नीरज कठेरिया से विवाद हो गया. इस दौरान दोनों में मारपीट भी हुई. मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन बाद में उसे रफा-दफा करवा दिया गया. इसके बाद मंगलवार को दोनों पक्ष फिर भिड़ गए. इसमें कुछ लोग चोटिल भी हुए. वहीं सुनीत प्रजापति गोली लगने से घायल हो गया.

दोनों पक्षों द्वारा उपद्रव, पथराव और फायरिग की गई है. इसमें एक राहगीर को गोली लगी है. पुलिस की ओर से रणजीत जाटव, रमन जाटव समेत अन्य आरोपियों तथा दूसरे पक्ष से पंकज कठेरिया, अवनीश कठेरिया आदि के खिलाफ बलवा, मारपीट, पथराव और गोलीबारी करने का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

-राजवीर सिंह, सीओ, कायमगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details