फर्रुखाबाद: जिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र में एक बाइक और ओमनी कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके साथ ही कार सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाइक और कार की टक्कर में बाबा की मौत, पोता गंभीर रूप से घायल - बाइक और कार की टक्कर
फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र में बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, बाइक सवार 12 वर्षीय बच्चे समेत एक कार सवार घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानें पूरा मामाला
बताया जा रहा है कि, फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुरी गांव निवासी 40 वर्षीय अवधेश पुत्र सुखवासी पाल बाइक से अपने भतीजे कुलदीप की ससुराल दलालपुर शाहबाद हरदोई जा रहे थे. अवधेश के साथ में ही कुलदीप का 12 वर्षीय पुत्र अनूप भी था. इस दौरान अमृतपुर थाना क्षेत्र में इटावा-बरेली हाईवे पर तुसौर गांव के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार ओमनी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार अवधेश की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठा अनूप और ओमनी सवार घायल हो गए.
दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक अवधेश ट्रक चालक का कार्य करता था. इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पर शिष्य ने लगाए संगीन आरोप, सीएम और पीएम को भेजा पत्र