उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत - Kampil Police Station Area

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कंपिल थाना क्षेत्र के पुरौरी गांव में एक युवक की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. युवक जानवरों को चारा लेने के लिए खेत में गया था. इस दौरान वह हाईटेंशन लाइन के झूलते तारों की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

etv bharat
पुलिस से बात करते ग्रामीण.

By

Published : Dec 8, 2020, 7:45 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में कंपिल थाना क्षेत्र गांव पुरौरी निवासी अनुराग बाथम की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, अनुराग जानवरों के लिए चारा लेने अपनी पत्नी के साथ खेत पर गया था. चारा लेकर घर जाते समय अनुराग को विद्युत के तार से करंट लग गया. करंट लगने से अनुराग गंभीर रूप से झुलस गया. मृतक की पत्नी की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

आनन-फानन में ग्रामीणों ने विद्युत प्रवाह बंद कराया. ग्रामीणों ने अनुराग बाथम को इलाज के लिए निजी वाहन से कामयमगंज के सीएचसी पहुंचाया. जहां सीएचसी के डॉक्टरों ने अनुराग बाथम को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को ठहराया जिम्मेदार


फर्रुखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को घटना का जिम्मेदार ठहराया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई स्थानों पर बिजली के तार लटक रहे हैं. इसे लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचना दी गई, लेकिन अभी तक इसे ठीक नहीं कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details