उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में विद्यालय संचालक की मौत, दो घायल - फर्रुखाबाद में सड़क दुर्घटना

यूपी के फर्रुखाबाद में बाइक सवार विद्यालय संचालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दुर्घटना में घायल दो अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 4, 2021, 2:26 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में एक विद्यालय संचालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जनपद कासगंज के किसौल सुन्न गढ़ी निवासी 55 वर्षीय इसरार अहमद अपनी पत्नी भूरी और विद्यालय के शिक्षक यशपाल के साथ बाइक से फर्रुखाबाद आ रहे थे. तभी थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नगला कलार के सामने एक साइकिल सवार को बचाने के होड़ में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसे में इसरार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं भूरी और यशपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details