उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डंपर की टक्कर से एक युवक की मौत, दूसरा घायल - Mohammadabad Road accident

यूपी के फर्रुखाबाद में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आगरा रेफर किया गया है.

मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र
मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र

By

Published : May 25, 2021, 9:28 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी घायल हो गया. घायल की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे उपचार के लिए आगरा ले गए, जहां उसका इलाज जारी है.

जानें पूरी घटना

मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर धनानगला निवासी 37 वर्षीय रवि बाथम पुत्र बालकराम बाथम दिल्ली के एक फैक्ट्री में टेम्पो चलाने का कार्य करता था. मंगलवार सुबह वह अपने साथी प्रेमचन्द्र पुत्र श्रीकृष्ण के साथ बस से मोहम्मदाबाद पहुंचा. इसके बाद रवि बाथम ने फोन से अपने चाचा धनीराम के पुत्र रिंकल को बाइक लेकर मौके पर बुलाया. इसके बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर आ रहे थे. उसी दौरान इटावा-बरेली हाईवे पर तकीपुर के निकट बेबर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार गिट्टी लदे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही रवि की मौत हो गई. वहीं, उसका साथी प्रेमनंदन गंभीर रूप से घायल हो गया. हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है. रवि की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी रूबी और मां लौंग श्री का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक का एक 7 वर्षीय पुत्र सोहन है.

पढ़ें:बांदा में दो ट्रैक्टर की टक्कर में 4 महिलाओं की मौत, 20 से ज्यादा घायल

चालक की तलाश जारी

घटना की सूचना पर कोतवाली से उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि डंपर को कब्जे में लिया गया है, जबकि चालक मौके से भागने में सफल रहा. उसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details