उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: अवैध खनन लगे ट्रैक्टर ने दो बच्चों को रौंदा, एक की मौत - farrukhabad police

जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने दो बच्चों को रौंद दिया. इसमें से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बच्चों को मारी टक्कर.

By

Published : Jun 27, 2019, 9:48 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में अवैध बालू का खनन कर रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने दो बच्चों को रौंद दिया. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. आसपास के लोगों ने दोनों बच्चों को शमशाबाद स्थित सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बच्चों को मारी टक्कर.

ट्रैक्टर ट्रॉली ने दो बच्चों को रौंदा

  • शमशाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटरा गांव का पूरा मामला.
  • बुधवार दोपहर सोहन साइकिल से किसी काम से जा रहा था.
  • इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सोहन की साइकिल में टक्कर मारते हुए उसे रौंद दिया.
  • अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर ने इसके बाद सड़क पार कर रहे दूसरे बच्चे को भी टक्कर मार दी.
  • स्थानीय लोग घायल दोनों बच्चों को शमशाबाद स्थित सीएचसी लेकर पहुंचे.
  • अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई वहीं दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

हादसे के बाद कुछ लोगों ने ट्रैक्टर का पीछा करके ड्राइवर को पकड़ लिया. मौके पर मौजूद राहगीरों ने फौरन हादसे की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.

बच्चा सड़क पर जा रहा था तभी ड्राइवर ने उसपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. यह बालू का ट्रैक्टर था.

-रमेश चंद्र, परिजन

दो घायल बच्चों को यहां लाया गया था. एक की मौत हो गई है. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज किया जा रहा है.

अभिषेक चतुर्वेदी, चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details