उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी - गुरु पूर्णिमा

जिले में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने फर्रुखाबाद के पवित्र घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर गुरुजनों का सम्मान भी किया. इस अवसर पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में स्नान किया.

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पवित्र घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब.

By

Published : Jul 16, 2019, 1:45 PM IST

फर्रुखाबाद:गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पांचाल घाट, घटिया घाट और अन्य पवित्र घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा. श्रद्धालुओं ने घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई. जिले के सभी मंदिरों, नदियों के पवित्र तट पर स्नान कर पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में स्नान कर दान किया. सुबह से शुरू हुआ स्नान और दान का यह पर्व पूरे दिन चलता रहा.

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पवित्र घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब.

श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर किया गुरुजनों का सम्मान-

  • पांचाल घाट पर मंगलवार रात्रि से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आ गए थे.
  • गुरु पूर्णिमा के मौके पर विशाल मेले का आयोजन किया गया.
  • मेले को देखने शहर व गांव से लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई.
  • स्नान और मेले में भीड़ के चलते बरेली- इटावा मार्ग पर पूरे दिन जाम लगा रहा.
  • जाम हटवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
  • मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी मेले में मौजूद रहे.

गंगा स्नान करने के लिए हम हर साल यहां गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आते रहते हैं.
-सावित्री, श्रद्धालु

गंगा मां के चरणों में प्रणाम करने के लिए आए हैं, हिंदू धर्म के अनुसार हम हर साल यहां गुरु पूर्णिमा पर यहां आते रहते है.
-धर्मेंद्र, श्रद्धालु

नगर के पंडाबाग मंदिर पर भी विशेष हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां महिला, पुरुष व बच्चों ने हनुमान मंदिर का दर्शन कर पूजा-अर्चना की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details