फर्रुखाबाद:गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पांचाल घाट, घटिया घाट और अन्य पवित्र घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा. श्रद्धालुओं ने घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई. जिले के सभी मंदिरों, नदियों के पवित्र तट पर स्नान कर पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में स्नान कर दान किया. सुबह से शुरू हुआ स्नान और दान का यह पर्व पूरे दिन चलता रहा.
श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर किया गुरुजनों का सम्मान-
- पांचाल घाट पर मंगलवार रात्रि से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आ गए थे.
- गुरु पूर्णिमा के मौके पर विशाल मेले का आयोजन किया गया.
- मेले को देखने शहर व गांव से लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई.
- स्नान और मेले में भीड़ के चलते बरेली- इटावा मार्ग पर पूरे दिन जाम लगा रहा.
- जाम हटवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
- मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी मेले में मौजूद रहे.