फर्रुखाबाद :फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली के काशीराम कॉलोनी के रहने वाले करीब एक दर्जन परिवारों ने सीएम योगी को पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया है. इन परिवारों का कहना है कि उन्हें जबरन नोटिस देकर बेघर किया जा रहा है. कॉलोनी के रहने वाली करीब एक दर्जन से अधिक परिवारों की महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग की है.
कायमगंज कोतवाली के काशीराम कॉलोनी की रहने वाली गीता पत्नी राजकुमार ने पत्र में कहा कि वो भूमिहीन हैं. मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं. गीता का कहना था कि लगभग 5 वर्षों से वो काशीराम कॉलोनी में रह रही है. 4 वर्ष पूर्व उसने तहसील परिसर में पहुंचकर तहसीलदार को एक कॉलोनी देने का प्रार्थना पत्र दिया था. इसके बाद उस समय मौजूदा तहसीलदार गजेंद्र सिंह ने उसको काशीराम कॉलोनी में एक आवास दिला दिया था. तब से अब तक वो इसी कॉलोनी में रह रही है.
पत्र में उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है कि कॉलोनी में लगभग 25 परिवार और भी रह रहे हैं. इनमें कुछ परिवार ऐसे हैं जिनके क्रिया कलाप अच्छे नहीं है. कुछ लोगों की वजह से पूरी कॉलोनी विवादों का घर बन चुकी है. इसकी शिकायत पुलिस तथा अधिकारियों से की गई तो जिले के अधिकारी तथा पुलिस प्रशासन ने कॉलोनी खाली कराने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.