उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा नदी को पार कर रहा वृद्ध डूबा, मौत - farrukhabad police

फर्रुखाबाद जिले में एक वृद्ध की गंगा में डूबने से मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गोताखोरों की मदद से पुलिस ने वृद्ध के शव को नदी से बाहर निकाला और परिजनों को सौंप दिया.

गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में डूबे वृद्ध की तलाश
गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में डूबे वृद्ध की तलाश

By

Published : Apr 15, 2021, 4:30 PM IST

फर्रुखाबाद :जिले में खेत देखने जा रहा एक वृद्ध अचानक गंगा नदी में गिर गया. इस दौरान गंगा में डूबने से वृद्ध की मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से वृद्ध के शव को नदी से बाहर निकाला गया. वहीं घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

गंगा नदी में डूबने से वृद्ध की मौत

ये घटना कमालगंज थाना क्षेत्र की है. ग्राम शेरपुर सराय निवासी 65 वर्षीय रघुनंदन उर्फ लल्ला सुबह कटरी में गंगा की धार पार करके जा रहे थे. तभी अचानक वह गंगा की तेज धार में बह गये. घटना की सूचना पर रघुनंदन की पत्नी श्रीदेवी गांव के लोगों के साथ नदी के किनारे पंहुची. साथ ही खुदागंज चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी आदि मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में डूबे वृद्ध की तलाश तेज कर दी थी. 4 घंटे बाद रघुनंदन का शव बरामद हुआ. चौकी इंचार्ज ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम से इंकार कर रहे हैं. लिहाजा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-गोंडा: नदी में डूबे पांच बच्चे, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details