फर्रुखाबाद: जिले में मारपीट के दौरान युवक ने अधेड़ को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. लघुशंका करने का विरोध करने पर दबंग युवक ने अधेड़ को पीटते हुए जमीन पर पटक दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर का है.
फर्रुखाबाद: युवक ने अधेड़ को जमीन पर पटका, मौत - बुजुर्ग की हत्या
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में एक युवक ने अधेड़ से मारपीट कर उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने युवक पर हत्या का आरोप लगाया है.
जानिए पूरा मामला
नवाबगंज थाने के गांव दौलतपुर निवासी वीरसिंह शाक्य के घर के पास शनिवार रात 10 बजे गांव का ही युवक पेशाब करने लगा. चबूतरे पर बैठे वीरसिंह के मूकबधिर पुत्र प्रवीन कुमार के विरोध करने पर युवक प्रवीन के साथ मारपीट करने लगा. शोर शराबा सुनकर वीर सिंह घर से बाहर निकले और बेटे को बचाने में जुट गए. इस बीच मारपीट कर रहे युवक ने वीरसिंह के साथ भी मारपीट की और उन्हें जमीन पर पटक दिया,जिससे उनकी मौत हो गई. परिजन वीरसिंह को जमीन पर मृत पड़ा देखने के बाद चीखपुकार करने लगे.
मृतक के पुत्र प्रवीन कुमार ने पिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाकर थाना पुलिस को युवक और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी. सुबह कस्बा इंचार्ज आशू कुमार और जितेन्द्र कुमार ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.