उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवरटेक करने में ट्रक से टकराई कार, एक की मौत - फर्रुखाबाद में सड़क हादसा

यूपी के फर्रुखाबाद में ओवरटेक करने के प्रयास में एक कार ट्रक से टकरा गई. हादसे में घायल कार सवार वृद्ध की मौत हो गई. कार सवार एक शादी में शामिल होने के बाद वापस घर लोट रहे थे, तभी रास्ते में वो हादसे का शिकार हो गए.

सड़क हादसे में एक शख्स की मौत
सड़क हादसे में एक शख्स की मौत

By

Published : Apr 25, 2021, 1:15 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. सड़क हादसे में कार चालक एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटे आईं हैं. ये हादसा तब हुआ जब कार चालक आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान नियंत्रण खोने से कार ट्रक में पीछे से टकरा गई.

इसे भी पढ़ें-बस की टक्कर से एक शख्स की मौत

इसे भी पढ़ें-सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, 24 से ज्यादा घायल

जानकारी के अनुसार, कायमगंज के पुल गालिब स्थित एक गेस्ट हाउस में धुमरी गांव (एटा) से बारात आई थी. जिसमें धुमरी निवासी धमेंद्र की कार में राजेंद्र शाक्य ( 60) आए थे. द्वारचार की रश्म पूरी होने के बाद सभी कार से घर लौट रहे थे. तभी बाईपास रोड पर तेज स्पीड कार ओवरटेक करने के चक्कर में आगे जा रहे ट्रक में टकरा गई. आनन-फानन में पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सिर में चोट लगने से राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य कार सवारों को मामूली चोटे आईं है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details