फर्रुखाबाद: थाना शमसाबाद क्षेत्र के एक गांव से शुक्रवार की रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां खेत में मक्के की रखवाली कर रहे एक वृद्ध किसान के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. वृद्ध की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
फसल की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या - वृद्ध किसान की धारदार हथियार से हत्या
फर्रुखाबाद में रात को एक किसान की अपने फसलों की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान धारदार हथियार से सिर में वारकर उसकी हत्या कर दी गई.
थाना शमसाबाद क्षेत्र ग्राम ऊगरपुर निवासी अमृत ने पुलिस को बताया कि उसने अपने खेतों में मक्के की फसल उगाई है. फसल की रखवाली करने उसके पिता नन्हे लाल शुक्रवार की रात में खेतों में गए थे. शनिवार की सुबह जब वह अपने पिता को चाय देने खेत पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. खेत की चारपाई पर उसके पिता का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. उसने तुरंत मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. हत्या की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
एएसपी डॉ. संजय सिंह ने बताया कि थाना शमसाबाद क्षेत्र के एक गांव में एक वृद्ध के शव मिलने की सूचना मिली है. घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- कानपुर में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, गैंगवार की आशंका