फर्रुखाबाद:अंग्रेजी शराब पीने से दो व्यापारियों समेत तीन की मौत मामले में कानपुर जोन के कमिश्नर राजशेखर समेत एडीजी कानपुर भानु भास्कर ने देर रात मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों से मामले की पूरी जानकारी ली और उन्हें सांत्वना दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मौत का कारण स्पष्ट होने पर जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि गुरुवार को अंग्रेजी शराब पीने के बाद तीन लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई. परिजन तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गई. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे डीएम, एसपी और आबकारी अधिकारियों ने संबंधित ठेके को सील कर दिया है. साथ ही जिले भर के ठेकों पर जांच कराकर किसी एक ब्रांड की शराब की बिक्री शुरू की गई है.