फर्रुखाबादः जिले के विकास भवन के अधिकारियों की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव आता नहीं दिख रहा है. जबकि सीएम योगी का काम में लापरवाही न करने के लिए सख्त आदेश है. सोमवार को जब ईटीवी भारत की टीम ने विकास भवन का रियलिटी चेक किया तो उसमें कई अधिकारी नदारद मिले. वहीं कुछ अधिकारी और कर्मचारी समय पर आकर काम करते नजर आए. वहीं सीडीओ ने ईटीवी भारत से कहा कि जो भी अधिकारी और कर्मचारी समय से नहीं आ रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
योगी सरकार को 4 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों पर इसका असर पड़ता नहीं दिख रहा है. फर्रुखाबाद में सोमवार को विकास भवन का ईटीवी भारत की टीम ने जब रियलिटी चेक किया. सुबह 10:17 मिनट के बाद विकास भवन का जायजा लिया, तो यहां वहां अधिकारियों की सच्चाई उजागर हुई. विकास भवन में किसानों के लिए सबसे अधिक योजनाएं लागू होती हैं. किसानों के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाने के वादे किए. लेकिन अधिकारी इन बातों में खरे उतरते नहीं दिख रहे हैं. विकास भवन में की विभागों के काम होते हैं.
यहां मुख्य विकास अधिकारी, पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग के साथ-साथ सहकारिता विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग आते हैं. गौरतलब है कि योगी सरकार के आदेश दिया है कि सभी अफसरों को अपने दफ्तर में बैठकर जनता की समस्याएं सुनेंगे. लेकिन यहां अधिकांश विभागों के अफसर 10.00 बजे नहीं पहुंचते हैं.