फर्रुखाबाद : जिले में अग्निशमन व्यवस्था की चेकिंग के दौरान फतेहगढ़ स्थित लोहिया अस्पताल सहित सभी नर्सिंग होम फेल हो गए. इससे सीएमओ ने 42 नर्सिंग होम्स के संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही मानक पूरे नहीं करने पर अस्पताल सील करने की चेतावनी दी है. किसी भी नर्सिंग होम के भवन का नक्शा भी पास नहीं मिला है.
फर्रुखाबाद में 42 नर्सिंग होम्स को नोटिस - फर्रुखाबाद में अग्निशमन व्यवस्था
फर्रुखाबाद में अग्निशमन व्यवस्था में फतेहगढ़ स्थित लोहिया अस्पताल सहित शहर के सभी नर्सिंग होम फेल हो गए. इस पर सीएमओ ने 42 संचालकों को नोटिस जारी किया है.
घरों में चल रहे नर्सिंग होम
फर्रुखाबाद शहर में अमानक भवनों में नर्सिंग होम संचालित हैं. इनमें कई नर्सिंग होम घरों में चल रहे हैं. शासन के निर्देश पर रविवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी ने डॉ. राम मनोहर लोहिया पुरुष और महिला लिंजीगंज सिविल अस्पताल सहित 60 से अधिक नर्सिंग होम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कहीं भी अग्निशमन व्यवस्था पूरी नहीं मिली. इस पर सीएमओ ने मामले की रिपोर्ट एडीएम को भेज दी.
सील करने की दी चेतावनी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वंदना सिंह ने 42 नर्सिंग होम अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी किए हैं. इसमें कहा गया कि कहीं भी अग्निशमन व्यवस्था पूरी नहीं है. न ही भवनों के मानचित्र स्वीकृत पाए गए हैं. एक सप्ताह के अंदर मानचित्र स्वीकृत कराकर अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करें, अन्यथा पंजीकृत नर्सिंग होम को सील कर दिया जाएगा.