फर्रुखाबादः कानपुर मुठभेड़ मामले के बाद डीजीपी ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं. आदेश के बाद फतेहगढ़ पुलिस हिरासत से फरार हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह बद्दो की तलाश में एक्टिव हो गयी है. ढाई लाख का इनामी शातिर बदन सिंह 15 महीने बाद भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि दोषी पुलिसकर्मियों के जवाब न देने पर बर्खास्तगी का नोटिस दिया गया है.
दरअसल कानपुर में विकास दुबे प्रकरण के बाद पुलिस और एसटीएफ एक बार फिर बदन सिंह बद्दो की तलाश में जुटी हुई है. बद्दो 28 मार्च 2019 को मेरठ में हिरासत से फरार हो गया था. हालांकि पुलिस पहले बद्दो की लोकेशन मुंबई, पंजाब और दक्षिण भारत में मिलने का दावा कर रही थी, लेकिन अब उसके विदेश भागने की आशंका जताई जा रही है. इसी वजह से बद्दो के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ था. बद्दो के सोशल मीडिया पर वायरल हुये कई वीडियो में विरोधियों से बदला लेने का एलान किया गया था. पहले लुकआउट नोटिस की अवधि खत्म होने पर 28 मार्च 2020 को फिर से लुकआउट नोटिस की अवधि आगे बढ़ाई गई, लेकिन पुलिस और एसटीएफ उसे अब तक नहीं पकड़ सकी.