उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना बताए लापता था शिक्षामित्र, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप - शिक्षामित्र पर होगी कार्रवाई

फर्रुखाबाद के कायमगंज ब्लॉक के शिक्षामित्र अवनीश कुमार पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. शिक्षामित्र की संविदा समाप्ति के लिए नोटिस भेजा गया है.

शिक्षामित्र पर लटकी कार्रवाई की तलवार.
शिक्षामित्र पर लटकी कार्रवाई की तलवार.

By

Published : May 24, 2021, 2:53 PM IST

फर्रुखाबाद:आपराधिक मामलों में जेल में निरुद्ध चल रहे शिक्षामित्र अवनीश कुमार के खिलाफ संविदा समाप्ति की कार्रवाई की गई है. बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) के निर्देश पर ग्राम शिक्षा समिति ने कार्रवाई के लिए शिक्षामित्र को नोटिस भेजा है.

यह है मामला

कायमगंज ब्लॉक के संविलियन विद्यालय बिल्हा में अवनीश कुमार शिक्षामित्र हैं. फरवरी में निरीक्षण के दौरान शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए थे. जानकारी पर पता चला कि शिक्षामित्र अवनीश कुमार एक फरवरी 2021 से बगैर बताए अनुपस्थित हैं. बाद में यह भी जानकारी हुई कि 2 मार्च से अवनीश आपराधिक मामलों में जेल में हैं. बीईओ योगेश गोयल ने ग्राम शिक्षा समिति व प्रधानाध्यापक महावीर सिंह को निर्देश दिए कि शिक्षामित्र के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाए. बीईओ ने बताया कि प्रधानाध्यापक व ग्राम शिक्षा समिति ने कार्रवाई के लिए शिक्षामित्र को नोटिस भेजा है. जल्द ही शिक्षामित्र की संविदा समाप्ति के लिए बीएसए को भी पत्र भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें - सफल अभिनेत्रियों में शुमार होना चाहती हैं प्रतिष्ठा ठाकुर, ये है सपना

ABOUT THE AUTHOR

...view details