फर्रुखाबाद:जिले में नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. नामांकन को मद्देनजर रखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कलेक्ट्रेट के पास चार बैरियर बनाए गए हैं. नामांकन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम ने पुलिस बल तैनात किए हैं.
फर्रुखाबाद में चुनावी मैदान तैयार, कलेक्ट्रेट में तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट - फर्रुखाबाद
लोकसभा चुनाव के लिए जिले में नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई. नामांकन को मद्देनजर रखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रशासन ने मुख्य रास्तों के अलावा नामांकन स्थल तक कैमरे लगाए हैं. वहीं नामांकन 9 अप्रैल तक दाखिल किए जाएंगे.
नामांकन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में मजिस्ट्रेट भी तैनात किए हैं. प्रशासन की ओर से मुख्य रास्तों के अलावा नामांकन स्थल तक कैमरे लगाए गए हैं. आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर प्रशासन कार्रवाई करने की बात कर रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि प्रत्याशी सहित कुल पांच लोग ही नामांकन कक्ष तक जा सकेंगे.
वहीं नामांकन जुलूस में शामिल होने वाले वाहनों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है. हालांकि, इसके लिए पूर्व अनुमति लेनी आवश्यक होगी. नामांकन 9 अप्रैल तक दाखिल किए जाएंगे. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 10 अप्रैल को होगी और 12 अप्रैल को उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी की जाएगी. इसके बाद मतदाता 29 अप्रैल को मतदान करेंगे.