फर्रुखाबाद : जिले में शनिवार को अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा व जिले की नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. काम में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाई. पट्टे पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने पर नोडल अधिकारी ने सचिव और लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्याओं को समझा. कमियों को सुधारने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए. उन्होंने ग्राम अलादादपुर भटोली निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में विगत वर्षों में कई बार कटान हुआ है परंतु सभी प्रभावित परिवारों को अभी तक आवास, शौचालय, पेंशन आदि का लाभ नहीं दिया गया है. ग्रामीणों द्वारा पट्टे पर अवैध कब्जे की शिकायत भी की गयी. बताया गया कि विगत समय पूर्व कई बार कब्जे की शिकायत के संबंध में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं परन्तु अभी तक हमारी नाप नहीं की गई.
इसे भी पढ़ेःनोडल अधिकारी ने किया रायबरेली का दौरा, बोर्ड परीक्षा को लेकर अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
शिकायतों को सुनकर नोडल अधिकारी ने पूर्व में तैनात ग्राम सचिव देव शर्मा एवं पूर्व में तैनात लेखपाल मोहित गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए. उन्होंने डीएम संजय कुमार सिंह को निर्देश दिए की गांव में टीम लगाकर गुणवत्तापूर्ण आवास, शौचालय एवं पेंशन के पात्र लाभार्थियों की सर्वे कराकर उन्हें योजनाओं का 100 प्रतिशत लाभ दे.