फर्रुखाबादः जिले में सर्दियां शुरू हो गई हैं. परिषदीय विद्यालयों में अभी तक स्वेटर वितरण नहीं किए गए हैं. परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को सर्दी में मुक्त स्वेटर दिए जाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले को करीब 3.80 करोड का बजट मंजूर किया था. 31 अक्टूबर तक स्वेटर की खरीद कर बटवाने के आदेश थे. मगर अधिकारियों की लापरवाही के चलते जिले में एक भी स्वेटर की खरीद अब तक नहीं हो सकी है. अधिकारी गोलमाल जवाब देकर बचने में लगे हैं.
जिले में 1855 परिषदीय विद्यालयों के करीब 1.90 लाख बच्चे पंजीकृत हैं. प्रति बच्चा एक स्वेटर दिया जाना है. इसकी कीमत 200 रुपये हैं. अगस्त में शासन ने आदेश दिए थे कि जेम पोर्टल के टेंडर डलवा कर स्वेटरों की खरीद करवाई जाए और सर्दी शुरू होने से पहले स्वेटर बांट दिए जाएं. जेम पोर्टल पर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में बेसिक शिक्षा विभाग में करीब एक पखवारा से ज्यादा का समय लगा दिया.