उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद : दो दिन से लापता किशोर का अब तक नहीं लगा सुराग - chield missing in Farrukhabad

फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के लालगेट नाले वाली गली निवासी छोटेलाल जाटव का 14 वर्षीय पुत्र कुलदीप शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे लापता हो गया. कुलदीप की मां मीरा देवी नें उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता ना चलने पर फर्रुखाबाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी.

फर्रुखाबाद : दो दिन से लापता किशोर का सुराग नहीं
फर्रुखाबाद : दो दिन से लापता किशोर का सुराग नहीं

By

Published : Jun 13, 2021, 11:17 AM IST

फर्रुखाबाद :जिले में बच्चों के साथ आपराधिक घटनाएं ज्यादा होने लगी हैं. बीते करीब 10 दिनों में करीब 3 बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है. वहीं, बीते लगभग 24 घंटों से लापता किशोर का सुराग नहीं लगा है. पुलिस ने किशोर की मां की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है. पुलिस ने बच्चे की तलाश में टीमें गठित कर दी हैं.


यह भी पढ़ें :सपा में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अंतर्कलह बढ़ी, जिला सचिव बर्खास्त

बीते करीब 10 दिनों में 3 बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है. इसमें दो बच्चों की तालाब में डूबने एक बच्चे का शव बगीचे में मिला था. इसकी गुत्थी पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है. वहीं, फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के लालगेट नाले वाली गली निवासी छोटेलाल जाटव का 14 वर्षीय पुत्र कुलदीप शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे लापता हो गया. कुलदीप की मां मीरा देवी नें उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता ना चलने पर फर्रुखाबाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी.

मीरा देवी ने पुलिस को बताया कि कुलदीप शाम को सब्जी देकर घर से निकल गया. उसकी जेब में केवल 10 रूपये है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली. वहीं, सीओ सिटी नितेश कुमार ने बताया बच्चे की गुमशुदगी का मामला संज्ञान में आया है. तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details