फर्रुखाबाद: जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम राजारामपुर में हाथों की मेंहदी छूटने से पहले दुल्हन का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. घटना की जानकारी लगते ही परिनजों में कोहराम मच गया. मायके वालों ने दहेज के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है.
दरसल, बीते 21 जून को हरदोई के अरबल नदना निवासी धनदेवी पुत्री मोहनलाल का विवाह थाना नवाबगंज के राजारामपुर मेंई निवासी रावेंद्र कुमार के साथ हुआ था. मंगलवार को ही ससुराल पक्ष के लोग धनदेवी का गौना कराकर घर लाये थे. लेकिन खुशियों के इस माहौल पर उस वक्त मतम पसर गया, जब गुरुवार की रात धनदेवी का शव घर के दूसरी मंजिल पर बने कमरें में कुंडे से दुपट्टे के फंदे पर झूलता हुआ मिला. ससुरालियों ने शव को नीचे उतारा और पति रावेन्द्र कुमार ने इसकी सूचना ससुर को फोन पर दी.