उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः नवजात बच्ची का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - नाले में मिला नवजात बच्ची का शव

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में नाले की सफाई के दौरान एक नवजात बच्ची का शव मिला है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नाले में मिला नवजात बच्ची का शव.

By

Published : Nov 22, 2019, 11:47 PM IST

फर्रुखाबाद: जनपद के मोहल्ला गंगा नगर में शुक्रवार को नाले की सफाई के दौरान नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

नाले में मिला नवजात बच्ची का शव.

जाने पूरा मामला

  • जिले के मोहल्ला गंगा नगर के मुख्य नाले की सफाई चल रही है.
  • शुक्रवार को सफाईकर्मी अजय कुमार बाल्मीकि नाले की सफाई कर रहे थे.
  • उन्हें कूड़ा निकालते समय फावड़े में नवजात बच्ची का शव मिला.
  • मामले की जानकारी सफाई प्रबंधन को दी गई.
  • मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी.

कादरी गेट चौकी से हेड कांस्टेबल अरविंद दुबे और पवन मौके पर पहुंचे. उन्होंने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर सदर कोतवाली थानाध्यक्ष देवेंद्र दुबे को घटना की जानकारी दी. इसके बाद नवजात बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस वहीं अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details