फर्रुखाबाद:जिले में 7 जून को मक्के के खेत में जगदीश की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने शुक्रवार को चौकाने वाला खुलासा किया है. जगदीश की हत्या उसकी पत्नी और भांजे के प्रेम प्रसंग में की गई थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दोस्त के साथ मिलकर की मामा की हत्या
फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय जगदीश की पत्नी से खुडनाखार गांव निवासी सगे भांजे प्रमोद का अवैध संबंध था. कई बार दोनों के प्रेम प्रसंग को लेकर जगदीश ने विरोध किया, जिसको लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था. वहीं मामी के प्यार में पागल प्रमोद ने अपने दोस्त रामप्रकाश के साथ मिलकर मामा जगदीश की हत्या का प्लान तैयार किया. दोनों ने मिलकर 7 जून को जगदीश को खेत पर बुलाया और मिलकर सिर पर सरिया और डंडे से हमला कर हत्या कर दी.
मामी के साथ अवैध संबंध
एसपी के मुताबिक, आरोपी प्रमोद और रामप्रकाश दोनों शातिर हैं. पुलिस ने संदेह के आधार पर भांजे प्रमोद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. शुरू में तो वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा, लेकिन बाद में उसने गांव के दोस्त रामप्रकाश के साथ मिलकर मामा की हत्या करना स्वीकार कर लिया. उसका अपनी मामी के साथ अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी पति को हो गई थी. इस बात को लेकर युवक का पत्नी के साथ आए दिन विवाद होता था. इसके बाद दोनों आरोपियों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया.