उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंप्यूटर ऑपरेटरों की लापरवाही से 39 रसोइयों को नहीं मिला 4 महीने का मानदेय - फर्रुखाबाद में 39 रसोइयों को नहीं मिला 4 महीने का मानदेय

यूपी के फर्रुखाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते परिषदीय विद्यालयों में तैनात जिले की 39 रसोइयों का मानदेय फंसा है. करीब 4 महीने का उनको अबतक मानदेय नहीं मिला है.

कंप्यूटर ऑपरेटरों की लापरवाही से 39 रसोइयों को नहीं मिला 4 महीने का मानदेय
कंप्यूटर ऑपरेटरों की लापरवाही से 39 रसोइयों को नहीं मिला 4 महीने का मानदेय

By

Published : Jan 6, 2021, 12:27 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से परिषदीय विद्यालयों में तैनात 39 रसोइयों का चार महीने का मानदेय फंसा है. कर्मचारियों ने रसोइयों के खाते की इंट्री गलत भर दी है. जिसकी वजह से ये समस्या आयी है. कई बार शिकायत के बावजूद भी अधिकारी और कर्मचारियों ने खातों को ठीक कराना मुनासीब नहीं समझा है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, फर्रुखाबाद
मानदेय नहीं मिलने से हो रही परेशानी प्राथमिक विद्यालय ढर्रा शादी नगर, चंदनी, काकोली, नवाबगंज इमादपुर समेंचीपुर, बमरुलिया, नौली, ब्राहिमपुर, कुमहोरी नगला, मिलिकिया और रसूलपुर समेत 39 विद्यालयों की रसोइयों को अप्रैल, मई, जुलाई और अगस्त का मानदेय खातों में गलत इंट्री होने की वजह से नहीं मिल पाया है. खातों में हुई गड़बड़ी कोई नई बात नहीं है, इसके पहले भी 61 रसोइयों के खाते में गलत इंट्री हुई थी. जिसकी वजह से उनका मानदेय लटक गया था. हालांकि शिकायत के बाद खाते ठीक कराये गये, तब जाकर उनका मानदेय खाते में आया.लापरवाह कंप्यूटर ऑपरेटरबीआरसी केंद्रों पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों की लापरवाही के चलते रसोइयों के खाते में आए दिन गड़बड़ियां होती हैं. विभागीय अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं देते. जिसका खामियाजा रसोइयों को उठाना पड़ता है. शिकायतों के बावजूद 39 रसोइयों के खाते अभी भी ठीक नहीं किये गये हैं. करीब 1 सप्ताह पहले भी बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिए थे कि रसोइयों के सही खाते उपलब्ध कराए जाएं. लेकिन अभी भी सही सूची नहीं भिजवाई गई है.एमडीएम प्रभारी वेगिस गोयल ने बताया कि रसोइयों के बैंक खातों की अभी को कोई जानकारी नहीं मिली है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव के मुताबिक सभी बीईओ को जानकारी देने के लिए लेटर लिखा जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details