फर्रुखाबाद:जिले के जिला अस्पताल लोहिया से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आई हैं. यहां एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसका शव कई घंटों तक बेड पर पड़ा रहा. लेकिन इस दौरान अस्पताल के स्टाफ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, अब इस मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए है. कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों 54 वर्षीय लावारिस को कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया था. ताकि उसका इलाज किया जा सके. लेकिन कुछ कर्मचारियों ने खानापूर्ति कर उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया. इसके बाद उसकी देखभाल करना उचित नहीं समझा गया, जिस कारण शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि उसका शव घंटों बेड पर पड़ा रहा और स्टाफ ने कोई कदम नहीं उठाया.