उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: रमजान में मस्जिद से नहीं पढ़ी जाएगी नमाज, ड्रोन के जरिए की जा रही निगरानी - कोरोना वायरस अपडेट खबर

यूपी के फर्रुखाबाद में रमजान महीने के दौरान लाॅकडाउन के नियमों का पालन किया जाए. इसलिए मस्जिदों में न तो नमाज होगी और न ही अजान की जाएगी. इसके लिए सभी मस्जिदों में प्रशासन द्वारा नोटिस चस्पा कर दिया गया है.

मस्जिदों में प्रशासन ने नोटिस किए चस्पा.
मस्जिदों में प्रशासन ने नोटिस किए चस्पा.

By

Published : Apr 26, 2020, 12:45 PM IST

फर्रुखाबाद: रमजान का पवित्र माह शनिवार से शुरू हो गया है. प्रशासन ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में नमाज पढ़ने की अपील की है. सभी मस्जिदों में प्रशासन द्वारा नोटिस चस्पा कर दिया गया है. मुस्लिम बहुल इलाकों में ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है. सिटी मजिस्ट्रेट के अनुसार, यह फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है.

मस्जिदों में प्रशासन ने नोटिस किए चस्पा.

मस्जिदों के बाहर नोटिस चस्पा
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में रमजान महीने के दौरान लाॅकडाउन के नियमों का पालन किया जाए. इसलिए मस्जिदों में न तो नमाज होगी और न ही अजान की जाएगी. सभी मस्जिदों के बाहर प्रशासन द्वारा नोटिस चस्पा कर दिया गया है. इन मस्जिदों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. इस दौरान जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने पीस कमेटी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए थे.

इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद में पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, लोगों को किया गया जागरुक

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने लोगों से अपील की है कि इस महामारी के मद्देनजर रमजान के महीने में घरों में रहकर ही नमाज पढ़ें और सहरी व इफ्तार भी घर में ही करें. ताकि वायरस का संक्रमण फैलने से रोका जा सके. रमजान के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन न होने पाए, इसके लिए पुलिस फोर्स मुस्तैद है. इतना ही नहीं इसका कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details