फर्रुखाबाद :जिले में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा फतेहगढ़ निरीक्षण भवन पहुंचे जहां उन्हें सलामी दी गई. इस दौरान जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ ही जनप्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण भवन में उन्होंने बैठक की. इसके बाद वे आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय रवाना हुए. यहां प्रेसवार्ता कर विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रदेश सरकार के कामों को गिनाते हुए विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि आज प्रदेश में 77 डिग्री कॉलेज बनकर तैयार हैं. चार लाख लोगों को नौकरी भी दी गई है. कोरोना से निपटने को लेकर हमारी सरकार की देश विदेश में तरीफ हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकार 5 किलो राशन एक साल से अधिक समय से दे रही है.
बताया कि 56 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट यूपी में हुआ है. मोबाइल कारोबार अन्य प्रदेशों से ज्यादा हुआ है. विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के लोग कोरोना काल में नहीं निकले और गायब थे. विपक्षियों को जनता की चिंता नहीं थी. आज चुनाव के समय भ्रम फैला रहे हैं.
यह भी पढ़ें :खाद न मिलने से किसान परेशान, डीएम ने लिया संज्ञान