फर्रुखाबाद :जिले में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दमदमा में पन्नी में बंधी रस्सी काटने पर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में घायल होने से एक शख्स की मौत हो गई.
दमदमा गांव में पप्पू और राजकुमार के घर के बाहर तनी पन्नी की रस्सी काटने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि राजकुमार ने अपने बेटे आकाश व निखिल के साथ मिलकर पप्पू को कुल्हाड़ी से जख्मी कर दिया. कुल्हाड़ी के वार से घायल पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा पप्पू की पत्नी किरण और बेटा धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां-बेटे को कायमगंज के सीएचसी में भर्ती कराया और पप्पू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के दमदमा गांव में विवाद हुआ है. दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं. रस्सी बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. पप्पू ने रस्सी को काट दिया, इससे खूनी संघर्ष हो गया. पप्पू पर धारदार हथिहार से हमला किया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसमें दो अन्य लोग घायल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ सीओ राजवीर सिंह गौर और कोतवाली प्रभारी संजय मिश्रा मौके पर जांच के लिए गए थे. मामले की जांच की जा रही है. वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- दो महीने से मोहल्ले में भरा है गंदा पानी, लोग परेशान