उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने शराब पीने से किया मना तो पति ने ईंट से सिर पर वारकर मार डाला - फर्रुखाबाद में पत्नी की हत्या

फर्रुखाबाद में एक व्यक्ति ने शराब पीने से मना करने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है.

घटना की जानकारी देते सीओ प्रदीप सिंह
घटना की जानकारी देते सीओ प्रदीप सिंह

By

Published : Apr 21, 2023, 9:10 AM IST

घटना की जानकारी देते सीओ प्रदीप सिंह

फर्रुखाबादः जिले के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. गुरुवार देर रात व्यक्ति शराब पीकर घर लौटा था. पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसके सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर दिया. पड़ोसियों ने किसी तरह महिला को उसके चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया. वहीं, बेटी ने पिता पर मां की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया कि टाउन हॉल पर स्थित कांशीराम कॉलोनी का रहने वाला गंगाराम जाटव शराब पीने का आदी है. पूछताछ में गंगाराम की बेटी दीप्ति ने बताया कि गुरुवार देर शाम वह शराब पीकर घर पहुंचा. इस पर पत्नी रीना ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इस पर गंगाराम पत्नी से झगड़ने लगा. आक्रोशिक होकर गंगाराम ने रीना को पीटना शुरू कर दिया. दीप्ति के अनुसार, वह रीना को पीटते हुए मकान के बाहर ले आया और बाहर बनी नाली में उसे गिरा दिया. इसके बाद उसने उसके सिर पर ईंट से कई वार किए.

सीओ सीटी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने उसे छुड़ाया. इसके बाद परिजन घायल रीना को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना पर बेटी दीप्ति अपने पति के साथ घर पहुंची. उसने पिता पर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. आरोपी गंगाराम की तलाश में दबिश दी जा रही है. तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःहमीरपुर में शिक्षिका ने की आत्महत्या, पिता ने मंगेतर पर लगाया टार्चर करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details