फर्रुखाबादः जिले के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. गुरुवार देर रात व्यक्ति शराब पीकर घर लौटा था. पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसके सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर दिया. पड़ोसियों ने किसी तरह महिला को उसके चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया. वहीं, बेटी ने पिता पर मां की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया कि टाउन हॉल पर स्थित कांशीराम कॉलोनी का रहने वाला गंगाराम जाटव शराब पीने का आदी है. पूछताछ में गंगाराम की बेटी दीप्ति ने बताया कि गुरुवार देर शाम वह शराब पीकर घर पहुंचा. इस पर पत्नी रीना ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इस पर गंगाराम पत्नी से झगड़ने लगा. आक्रोशिक होकर गंगाराम ने रीना को पीटना शुरू कर दिया. दीप्ति के अनुसार, वह रीना को पीटते हुए मकान के बाहर ले आया और बाहर बनी नाली में उसे गिरा दिया. इसके बाद उसने उसके सिर पर ईंट से कई वार किए.