फर्रुखाबाद: जिला प्रशासन ने बुधवार को रोडवेज बस अड्डे के सामने सभी अवैध दुकानों को जेसीबी से गिरवा दिया. सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी, नगर पालिका ईओ और नगर पालिका, कोतवाली फर्रुखाबाद, थाना मऊदरवाजा पुलिस और महिला थाना पुलिस के साथ रोडवेज बस स्टेशन पहुंचे थे.
अवैध दुकानों को गिराया
सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस बुधवार को रोडवेज बस अड्डे पर पहुंची. वहां सिटी मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी कर दिया. नगर पालिका ने चार जेसीबी की मदद से रोडवेज बस अड्डे के सामने बनीं दुकानों को गिरा दिया. दुकानों से सामान बाहर कराने की जिम्मेदारी नगर पालिका कर्मियों को दी गई थी.