उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कई दशक बाद बस अड्डे से अतिक्रमण हटा, दिखा ऐसा नजारा - नगर पालिका ने अवैध दुकानों को ढहाया

फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे पर बनी अवैध दुकानों पर बुधवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर चला. सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर नगर पालिका ने चार जेसीबी से अवैध दुकानों को ढहाया.

नगर पालिका की कार्रवाई.
नगर पालिका की कार्रवाई.

By

Published : Jan 13, 2021, 8:27 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 9:27 PM IST

फर्रुखाबाद: जिला प्रशासन ने बुधवार को रोडवेज बस अड्डे के सामने सभी अवैध दुकानों को जेसीबी से गिरवा दिया. सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी, नगर पालिका ईओ और नगर पालिका, कोतवाली फर्रुखाबाद, थाना मऊदरवाजा पुलिस और महिला थाना पुलिस के साथ रोडवेज बस स्टेशन पहुंचे थे.

नगर पालिका की कार्रवाई.

अवैध दुकानों को गिराया
सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस बुधवार को रोडवेज बस अड्डे पर पहुंची. वहां सिटी मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी कर दिया. नगर पालिका ने चार जेसीबी की मदद से रोडवेज बस अड्डे के सामने बनीं दुकानों को गिरा दिया. दुकानों से सामान बाहर कराने की जिम्मेदारी नगर पालिका कर्मियों को दी गई थी.

जानकारी देते नगर मजिस्ट्रेट.

नगर पालिका कर्मियों ने कुछ ही देर में सामान को दुकानों से बाहर कर दिया. इसके बाद जेसीबी ने दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया. भारी पुलिस बल के आगे दुकानदार विरोध नहीं जता सके. इसके बाद दशकों पुराना अतिक्रमण तोड़ दिया गया. दुकान के ऊपरी हिस्से में एक विधवा अपनी पुत्रियों के साथ रहती थी. महिला और उसकी बेटियों को जबरन बाहर निकाल दिया गया.

कई मजदूर हुए बेरोजगार
इससे पहले दुकानदारों को अपनी दुकान को हटाने के लिए नोटिस दिया गया था. बावजूद अतिक्रमण हटाया नहीं जा सका था. रोडवेज बस स्टेशन के सामने जाम लगने की समस्या होती थी. इसलिए प्रशासन ने कार्रवाई की. दुकान गिराए जाने के बाद दुकानदारों के साथ ही मजदूरी करने वाले कई लोग बेरोजगार हो गए है.

Last Updated : Jan 13, 2021, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details