फर्रुखाबाद: जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है. इससे लोगों का सर्दी में बुरा हाल हो रहा है. सर्दी से बचने के लिए सुबह शाम लोग अलाव के पास बैठ कर अलाव तापते नजर आए. दोपहर बाद कुछ धूप खिलने से लोगों ने राहत महसूस की. लेकिन शाम होते ही ठिठुरन फिर बढ़ गई.
फर्रुखाबाद में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, अलाव तापते दिखे लोग - सर्दी और गलन बढ़ी
यूपी के फर्रूखाबाद जिले में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. प्रशासन ने ठंड से बचने के लिए रैन बसेरों की भी व्यवस्था की है.
फर्रुखाबाद जिले में मौसम का मिजाज बदलने से सर्दी व गलन से लोग बेहाल हो रहे हैं. सर्दी में लोगों को गर्म कपड़ों से भी राहत महसूस नहीं हो रही है, जिससे लोग आग का सहारा ले रहे हैं. लोगों को सर्दी से बचने के लिए प्रशासन द्वारा फर्रुखाबाद के बस अड्डे, फर्रुखाबाद के मुख्य चौराहे, बाजार, तिराहे पर जगह-जगह लकड़ी डलवा कर अलाव की व्यवस्था की गई है.
सर्दी से बचने के लिए लोग जगह-जगह जल रहे अलाव के आसपास खड़े नजर आ रहे हैं. सड़कों पर गुजरने वाले बाइक सवार भी आग जलती देख कर देख रुक कर हाथों को सेंकते हैं. वहीं तापमान बढ़ने से सर्दी में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना बच्चों और वृद्ध जनों को करना पड़ रहा है. सर्दी बढ़ने से बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री भी तेज हो गई है. फर्रुखाबाद के कई जगह पर सर्दी से बचने के लिए लोगों के साथ पुलिस व होमगार्ड के जवान भी अलाव की आग से हाथों को तापते नजर आए.
वहीं जब ईटीवी भारत ने अलाव तापते हुए लोगों से बात की तो उन्होंने बताया की सर्दी बहुत ज्यादा पड़ रही है. अलाव से बहुत राहत मिल रही है और हम लोग इसी के सहारे अपना रात्रि काटते हैं.
वहीं नगर पालिका परिषद के एक लिपिक अमित सक्सेना ईटीवी भारत को बताया रात्रि के लिए रेन बसेरा की व्यवस्था की गई है. जगह जगह पर बस अड्डे पर,फतेहगढ़ में, टाउन हॉल पर, फतेहगढ़ में दो हैं और जगह-जगह चौराहे पर मोहल्लों में लकड़ियां अलाव जलवाए जा रहे हैं, जिससे की आदमी को रात्रि काटने में कोई दिक्कत न हो. सरकार बहुत ध्यान दे रही है.