उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुम्बई पुलिस ने फर्रुखाबाद जिले से एक चोर को दबोचा, लगभग 4 किलो सोना-चांदी सहित मोटी रकम बरामद - mumbai police arrested a thief from farrukhabad

महाराष्ट्र राज्य की नबी मुम्बई पुलिस ने फर्रुखाबाद जिले से बुधवार को एक चोर को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वैलरी बरामद हुई है.

मुम्बई पुलिस ने फर्रुखाबाद जिले से एक चोर को दबोचा
मुम्बई पुलिस ने फर्रुखाबाद जिले से एक चोर को दबोचा

By

Published : Sep 29, 2021, 5:36 PM IST

फर्रुखाबाद :महाराष्ट्र राज्य की नबी मुम्बई पुलिस ने बुधवार को फर्रुखाबाद जिले से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. नबी मुम्बई पुलिस ने जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट चौराहे से शातिर रमेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी रमेश विश्वकर्मा नेपाल के लमकी कैनाल का रहने वाला है.

पुलिस ने आरोपी के पास से 7 लाख 50 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी की ज्वैलरी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 1 किलो 80 ग्राम सोना, 1 किलो 900 ग्राम चांदी के अलावा 7 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं. फतेहगढ़ पुलिस के सहयोग से नबी मुम्बई से आई पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. कानूनी प्रक्रिया के बाद नबी मुम्बई पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई.

बता दें, कि महाराष्ट्र राज्य के नबी मुम्बई जनपद स्थित बेलापुर एनआरआई(NRI) थाने में बड़ी मात्रा में नकदी और जेबरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसमें पुलिस ने धारा 454, 457 व 380 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. नबी मुम्बई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. इसी मामले में आरोपी की तलाश करने नबी मुम्बई की पुलिस फर्रुखाबाद आई थी. नबी मुम्बई के एनआरआई(NRI) थाने के एपीआई समीर चास्कर पुलिस टीम के साथ फर्रूखाबाद पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से नबी मुम्बई पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.

मुम्बई पुलिस ने फर्रुखाबाद जिले से एक चोर को दबोचा

नबी मुम्बई के एनआरआई(NRI) थाने में तैनात इंस्पेक्टर एपीआई समीर चास्कर ने बताया कि आरोपी को 7 लाख 50 हजार रुपये नकदी व लाखों रुपये की ज्वैलरी सहित एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया गया है. कानूनी प्रक्रिया के बाद पकड़े गए आरोपी को महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है. इस घटना में 4 नेपाली युवक शामिल थे, जिसमें एक आरोपी को मुम्बई से गिरफ्तार किया गया था. मुखबिर की सूचना से एक आरोपी की फर्रुखाबाद जिले में होने की जानकारी मिली. जिसके नबी मुम्बई पुलिस टीम ने फतेहगढ़ पुलिस से मदद लेकर आरोपी को पांचाल घाट के निकट से गिरफ्तार किया है.

इसे पढ़ें- बाघम्बरी मठ: कल होगी उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा, बलवीर गिरि का नाम तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details