फर्रुखाबादः जिले में चल रहे धरना प्रदर्शन और आगजनी के मद्देनजर सांसद मुकेश राजपूत ने पत्रकार वार्ता की. राजपूत ने कहा कि देश में रह रहे अल्पसंख्यकों को CAA से डरने की जरूरत नहीं है. विरोधी पार्टियां लगातार लोगों को भ्रमित करने में लगी हैं. सांसद ने कहा कि लोगों को कानून के बारे में समझाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा.
विरोधी पार्टियां कर रहीं भ्रमित
मुकेश राजपूतने कहा कि लोगों को नागरिकता संशोधन कानून की पूरी तरह से सही जानकारी ही नहीं है. सिर्फ कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और कम्युनिस्ट राजनीतिक लाभ लेने के लिए एक वर्ग को गुमराह कर रहे हैं. उनके बीच भ्रम फैलाकर शरारती तत्वों द्वारा शहर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि इस बिल के तहत किसी की भी नागरिकता समाप्त किए जाने का कोई प्रावधान नहीं है.
CAA नागरिकता देने के लिए है
इस कानून से किसी भी भारतीय नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है. सांसद ने कहा कि फर्रुखाबाद के अल्पसंख्यकों से उनकी अपील है कि वह खुले मन से उनके पास आएं. नागरिकता कानून के बारे में उनका भ्रम दूर किया जाएगा. यह कानून उन लोगों के लिए है, जो पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान और बांग्लादेश से उत्पीड़न के बाद देश में आकर रह रहे थे और उन्हें यहां कोई सुविधा नहीं मिल रही थी.