फर्रुखाबाद: जिले के कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में बीते दिन परिवारिक कलह के चलते एक महिला ने दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. महिला का बाथरूम के अंदर दुपट्टे के सहारे टंगा हुआ शव मिला. परिजनों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतका की 4 बेटियां हैं
थाना कायमगंज क्षेत्र के चिलाका मोहल्ला निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी सूरज कुमारी ने घर की दूसरी मंजिल के बाथरूम की बल्ली पर दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की चार बेटियां हैं. रविवार को महिला का कुछ पता न चलने पर उसकी देवरानी सोनम ऊपर गई, तो बाथरूम में उन्हें शव लटका हुआ पाया. सोनम के चिलाने पर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिला को फंदे से नीचे उतारा. हालांकि, तब तक सूरज कुमारी की मौत हो चुकी थी. महिला का शव देख परिजनों और बेटियों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.