फर्रुखाबाद: जिले में बहोरिकपुर मोहम्मदाबाद मार्ग पर रायपुर मन्दिर के निकट रोड रोलर से एक कार टकरा गयी. इस कार में सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि कार मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को लोहिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस जांच कर रही है.
जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बन्थल शाहपुर निवासी 45 वर्षीय नवाब अली अपनी पत्नी 37 वर्षीय पत्नी यास्मीन व 12 वर्षीय पुत्र कैश के साथ ससुराल बेहटा जहानागंज कार से जा रहे थे. उसी समय बहोरिकपुर मोहम्मदाबाद मार्ग पर रायपुर मन्दिर के निकट रोड रोलर से कार टकरा गयी. इससे कार के परखच्चे उड़ गये. कार में सवार सद्दाम गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि, कार में बैठी नवाब की पत्नी यासमीन व उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी.
इसे भी पढ़े-सवारी वाहन-टैंकर की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक