उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौरंग व्यापारी ने आत्मदाह का किया प्रयास - मौरंग व्यापारी ने आत्मदाह का प्रयास किया

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में एक मौंरग व्यापारी ने डीएम ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया. पीड़ित ने लेखपाल पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है.

डीएम कार्यालय के बाहर मौरंग व्यापारी ने आत्मदाह का किया प्रयास
डीएम कार्यालय के बाहर मौंरग व्यापारी ने आत्मदाह का किया प्रयास

By

Published : Apr 8, 2021, 7:59 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में जमीन कब्जा करने के विवाद में मौरंग व्यापारी ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. फर्रुखाबाद कोतवाली के पांचाल घाट निवासी विक्रांत राना अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट गए थे. राना नें अपनी बधार नाला पर भूमि पर एक लेखपाल द्वारा कब्जा करने के मामले में कोई कार्रवाई न होने से खफा थे, जिससे उन्होंने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. सूचना पर पंहुची पुलिस ने राना को हिरासत में लेकर कोतवाली पंहुचाया. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी देतीं पीड़ित की पत्नी और डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details