उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: नमामि गंगे कार्यक्रम में घुसा बंदर, उत्पात से स्टेज छोड़ भागे लोग - नमामि गंगे कार्यक्रम का आयोजन

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत नमामि गंगे परियोजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान एक बंदर स्टेज पर आ गया और जमकर उत्पात मचाया. बंदर के उत्पात से वहां उपस्थित लोगों को स्टेज छोड़कर जाना पड़ा.

कार्यक्रम में घुसा बंदर

By

Published : Oct 17, 2019, 4:39 PM IST

फर्रुखाबाद: जनपद के पांचाल घाट में नमामि गंगे कार्यक्रम में आयोजित काव्य गोष्ठी के दौरान अचानक एक बंदर घुस आया. बंदर के उत्पात मचाने के चलते मुख्य अतिथि सकते में आ गए. लोगों ने उसे भगाने का प्रयास किया तो बंदर और आक्रोश में आ गया. हमलावर बंदर से बचने के लिए सभी इधर-उधर भागने लगे. यह देख कार्यक्रम में मौजूद लोग ठहाके मारकर हंसने लगे.

कार्यक्रम में घुसा बंदर.

नमामि गंगे कार्यक्रम में शामिल हुआ बंदर

  • राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत पंचाल घाट पर नमामि गंगे परियोजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
  • गंगा एक्सपीडिशन की 18 सदस्यीय टीम इस कार्यक्रम मे पहुंची थी.
  • कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह समेत आला अधिकारी मौजूद थे.
  • अभियान टीम के सदस्यों के स्वागत समारोह के बाद काव्य गोष्ठी का कार्यक्रम चल रहा था.
  • कार्यक्रम में अचानक एक बंदर ने आकर स्टेज पर धावा बोल दिया.

इसे भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद में पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ

  • बंदर का स्टेज पर उत्पाद देख सभी हंसते हुए लोटपोट हो गए.
  • काव्य पाठ कर रहीं अर्चना सिंह ने बंदर को भगाने का प्रयास किया तो वह गुस्से में आकर उनके पीछे पड़ गया.
  • आधे घंटे तक चले उत्पात में कई लोगों ने बंदर को भगाने का प्रयास किया.
  • सीडीओ डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय वन अधिकारी को बंदर को पकड़ने के लिए कहा.
  • बंदर का उत्पाद देख किसी की भी हिम्मत उसे काबू करने की नहीं हो पा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details