उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: मानव तस्कर गिरोह के चगुंल से लौटी रेप पीड़िता, एएसपी से लगाई न्याय की गुहार - उत्तर प्रदेश समाचार

मानव तस्करी करने वाले गिरोह ने जिले में एक युवती को एक साल पहले 5 लाख रुपये में बेच दिया था. वहीं तस्करों के चगुंल से छूटकर आई युवती ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और एएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी एक साल तक उसका यौन शोषण करते रहे.

फर्रुखाबाद.

By

Published : Jun 26, 2019, 11:47 AM IST

फर्रुखाबाद:जिले में मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. थाना कमालगंज में मानव तस्करी करने वाले गिरोह ने युवती को एक साल पहले बेच दिया था. युवती जब गिरोह के चगुंल से एक साल बाद छूटकर आई तो परिजनों के होश उड़ गए. युवती ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

मामले की जानकारी देते एएसपी.


क्या है पूरा मामला

  • थाना कमालगंज में मानव तस्करी का कारोबार करने वाले गिरोह ने युवती को एक साल पहले बेच दिया था.
  • युवती के अनुसार आरोपी एक साल तक नशे का इंजेक्शन देकर उसका यौन शोषण करते रहे.
  • उसने बताया कि गांव की ही एक महिला सदस्य उसे 9 मई 2018 को एटा ले जाकर आरोपी राहुल और नन्हू को 5 लाख रुपये में बेच दिया.
  • आरोपी एटा के थाना अलीगंज के गांव डिवैया के रहने वाले हैं.
  • आरोपियों के खिलाफ हापुड़ के धौलाना में पॉस्को एक्ट और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है.

मौका पाकर पीड़िता चंगुल से भागी

  • पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई थी.
  • 22 फरवरी को उसने पुत्र को जन्म दिया.
  • इसके बाद दिल्ली के एक शख्स को आरोपी राहुल ने 23 फरवरी को पांच लाख रुपये में बेच दिया था.
  • जब वह व्यक्ति उसे अपने साथ लेकर दिल्ली जा रहा था, तभी मौका पाकर युवती एटा बस स्टॉप से चकमा देकर भाग गई.

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

  • पीड़िता ने 24 फरवरी को थाना कमालगंज में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी.
  • पीड़िता का आरोप है कि अपराधियों के गिरोह की पुलिस से साठगांठ होने की वजह से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.
  • पीड़िता इंसाफ पाने के लिए दर-दर भटक रही है.
  • जब पीड़िता जिलाधिकारी मोनिका रानी से शिकायत करने पहुंची, तो उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह के पास उसे भेज दिया.
  • थाने में पुलिस की कार्यप्रणाली सुनने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details