उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में हंगामा, आयोजकों पर लगा धोखाधड़ी का आरोप - फर्रुखाबाद खबर

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में फर्रुखाबाद युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान खिताब न जीत पाने से नाराज मॉडल्स ने जमकर हंगामा किया और आयोजकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया.

ETV BHARAT
फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में हंगामा.

By

Published : Jan 17, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 12:38 PM IST

फर्रुखाबाद:16वें युवा महोत्सव में गुरुवार को आयोजित ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में रैंप पर सौंदर्य और नजाकत का जलवा दिखा. प्रतिभागियों ने अपनी अदाओं से निर्णायकों का दिल जीतने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन इस दौरान विनर घोषित न होने से नाराज कई मॉडल्स ने हंगामा किया. मॉडल्स ने कार्यक्रम के आयोजकों पर धोखाधड़ी का संगीन आरोप लगाया है और धरने पर बैठ गईं.

फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में हंगामा.

तीन राउंड में हुई प्रतियोगिता में विभिन्न परिधानों में सजे-धजे प्रतिभागियों ने कैटवॉक कर अपनी प्रतिभा दिखाई. इस दौरान प्रतियोगिता न जीत पाने से नाराज मॉडल्स ने नारेबाजी शुरू कर दी. माहौल को गर्म देखते हुए आयोजक मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने प्रतिभागियों को शांत कराया.

मॉडल्स ने आरोप लगाया कि बनारस की अपराजिता शुक्ला को मनमाने तरीके से खिताब दिया गया है. हालांकि हंगामा बढ़ता देख आयोजक मौके से भाग निकले. यह देख माॅडल स्वाती और निशा ने रैंप पर धरना देकर आयोजकों को बुलाने की मांग रखी.

फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में कानपुर, लखनऊ, पीलीभीत, बरेली, इटावा, दिल्ली, मेरठ समेत अन्य जगहों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विभिन्न कार्यक्रमों के बाद मिस यूपी का खिताब न जीत पाने से नाराज मॉडल्स ने हंगामा किया. मिस यूपी का ताज न मिलने से नाराज शैफाली नाम की मॉडल ने अपना मिस कानपुर रीजन का ताज वापस कर दिया.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबादः हादसे की शिकार बस की जांच करने पहुंचे डीटीसी, मिलीं कई खामियां

1500 रुपये लेकर रजिस्ट्रेशन कराते समय मिस यूपी के ऑडिशन के लिए तीन राउंड के बाद विनर घोषित की बात कही गई थी, लेकिन पहले राउंड के बाद ही गलत निर्णय देकर विनर घोषित कर दिया गया.
- स्वाती, मॉडल

Last Updated : Jan 17, 2020, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details