फर्रुखाबाद: योगी सरकार नें महिला सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति का शुभारम्भ कर दिया. 180 तक चलने वाले इस अभियान को प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा नें हरी झंडी दिखाकर ‘मिशन शक्ति’ के काफिले को रवाना किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री नें जनपद के 9 लाभार्थियों को 1 करोड़ 29 लाख का ऋण वितरण के दौरान डमी चेक का प्रदान की.
कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना संरचना की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें 16 नव नियुक्त शिक्षकों को 10 दिन के भीतर नियुक्ति पत्र देनें के निर्देश बीएसए लाल जी यादव को दिए गए. उन्होंने खनन निरीक्षक राजीव रंजन को निर्देशित किया कि बड़े-बड़े खनन माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें. बैठक में जिले के विकास के लिए 254 करोड़ 53 लाख का बजट पास किया गया. बैठक में होम्योपैथी चिकित्सक डॉ० महेंद्र पाल सिंह के द्वारा बैठक में जनप्रतिनिधियों से ठीक से वार्ता न करने पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए.